किस्मत और लक कब किसी का साथ दे देता है इस बात का कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता हैं. और यही कारण है कि कुछ लोग किस्मत के आगे घुटने टेक देते हैं, तो वहीं कुछ लोग किस्मत पर बार-बार दावं लगाते जाते है और किस्मत की बदौलत दुनिया में कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती है. हालांकि, अक्सर ऐसा देखा गया है कि किस्मत पर बार-बार दांव लगाने वाले लोगों का भगवान जरूर सुनता है और कभी ना कभी उन्हें उस मुकाम पर पहुंचा देता है जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी.
इसी प्रकार एक घटना इस समय केरल से आ रही है जिसकी चर्चा इस समय पूरे देश में हो रही है. दरअसल, सैदाली कनन नाम के एक व्यक्ति जो कि अबू धाबी में प्राइवेट शेफ है उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात की लॉटरी में 1 करोड़ से भी ज्यादा रुपया जीत लिया है.जिसके बाद से सैदाली कनन की चर्चा पूरे देश में हो रही है. आज के इस लेख में हम आपको सैदाली कनन के बारे में बताने वाले हैं.
24 साल से अजमा रहे थे किस्मत :
मीडिया रिपोर्ट की माने तो जो व्यक्ति ने एक करोड़ की लॉटरी अपने नाम किया है. वह व्यक्ति यानी सैदाली कनन लगभग 24 सालों से लॉटरी खरीद रहे थे और अपनी किस्मत दाव लगा रहे थे. हालांकि, 24 साल बाद आखिरकार उनकी किस्मत ने उन्हें लॉटरी जितवा ही दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी सैदाली कनन लॉटरी जीत चूंके हैं. जी हां सबसे पहले सैदाली कनन ने साल 1998 में लॉटरी जीता था. हालांकि, 24 साल बाद फिर से इन्होंने अपने किस्मत के बदौलत एक करोड़ का लॉटरी जीत लिया है. इस लॉटरी को जीतने के बाद सैदाली कनन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चाओं में नज़र आ रहें हैं.
आपको बता दें कि लॉटरी टिकट जीतने के बाद से सैदाली कनन का दुनिया बदल चुका है और इस समय सोशल मीडिया पर लोग सैदाली कनन की खूब ज्यादा प्रशंसा कर रहें हैं. आपको बता दें कि हाल ही में जब मीडिया ने सैदाली कनन से लॉटरी में जीते गए पैसो के बारे में पूछा तो सैदाली कनन ने कहा कि वह लॉटरी में जीते गए पैसे को अपने दोस्तों के साथ बांट लेंगे. क्योंकि उन्होंने इस लॉटरी को खरीदने में अपने दोस्तों से भी पैसे लिए थे.
दरअसल, इस लॉटरी को खरीदते वक्त सैदाली कनन के पास पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्होंने अपने दोस्तों से उधार लेकर इस लॉटरी टिकट को खरीदा था. हालांकि, अब यह लॉटरी लग गई है जिसके बाद से सैदाली कनन का कहना है कि वह इस लॉटरी के पैसे को अपने दोस्तों के साथ बाटने वाले हैं. इतना ही नहीं सैदाली कनन के दोस्तों ने लॉटरी के बारे में बात करते हुए बताया कि वह भी काफी समय से लॉटरी खरीद रहे हैं और अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि उनकी किस्मत ने आज तक उनका साथ नहीं दिया है और आज तक उन्हें कोई भी लॉटरी नहीं लगी है लेकिन वही सैदाली कनन की किस्मत ने दो बार साथ दे दिया है और इनकी दो बार लॉटरी लग गई है.