बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता रणबीर कपूर और चुलबुली गर्ल के नाम से फेमस आलिया भट्ट इन दिनों काफी जगह सुर्खियों में नजर आ रहे हैं. दरअसल, ये दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे, ऐसे में अब यह दोनों एक दूसरे के साथ 7 फेरे लेने का मन बना चुके हैं, और मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह दोनों 17 अप्रैल से पहले एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं. यही कारण है कि यह दोनों कपल इस समय काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं.
इतना ही नहीं इस समय सोशल मीडिया पर हर कोई इनके शादी से जुड़े विषय पर ही चर्चा कर रहा है और यह शादी सच में 2022 की सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली शादी होने वाली है. आए दिन सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के शादी से जुड़ी चीजों वायरल हो रही है. कभी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के कपड़ों की वीडियो वायरल हो रही है तो कभी इनकी शादी में कैटरिंग वालों की वीडियो वायरल हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, कपूर खानदान के पुश्तैनी, कृष्णा राज बंगला में अपनी शादी रचाने वाले हैं. आपको बता दें कि इन दोनों कपल की शादी 14 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल के बीच कभी भी हो सकती है. दरअसल इन दोनों सितारों ने अपनी शादी की अधिकारी डेट नहीं बताई है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 17 अप्रैल से पहले किसी भी हालत में यह दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं और इसकी तैयारियां जोरों शोरों से हो रही है.
वही बात करें इन दोनों के शादी की जगह की तो इनकी शादी कपूर खानदान के पुश्तैनी, कृष्णा राज बंगला में होने वाली है. दरअसल, यह बंगला इनके परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जी हां इस बांग्ला में राज कपूर साहब के पूरे बच्चों की शादी हुई थी. इतना ही नहीं करिश्मा कपूर और रिद्धिमा कपूर की भी शादी इसी बंगला में हुई थी. यही कारण है कि यह बंगला काफी ज्यादा खास बंगला माना जाता है और ऊपर से यह बंगला कपूर खानदान का पुश्तैनी बंगला है.
ऐसे में रणबीर कपूर की भी शादी इसी बंगले में हो रही है. आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के लिए यह बंगला पूरी तरह से तैयार हो चुका है और यह बंगला सज धज के काफी बेहतरीन लग रहा है. इतना ही नहीं इस समय सोशल मीडिया पर भी इस बंगले की काफी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसको देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.
बात करें कृष्णा राज बंगला की इतिहास की तो इस बंगले को साल 1946 में शो मैन के नाम से जाने जाने वाले राज कपूर साहब ने बनवाया था. जब राज कपूर साहब ने इस बंगले को बनवाया था तो इस बंगले का नाम RK Cottage था. हालांकि साल 1988 में राज कपूर साहब के निधन के बाद कपूर खानदान ने इस बंगले का नाम बदलकर राज कपूर के सम्मान में इसका नया नाम कृष्णा राज बंगला कर दिया था. आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं और यह दोनों बस अब उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब यह कपल एक दूसरे के हो जाएंगे. वही बात करने इनके फैंस की तो इनके फैंस भी उनकी शादी के उस पल को देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.