भारतीय फिल्म इंडस्ट्री यानी कि बॉलीवुड, इसका शादी से कुछ विचित्र ही नाता है। बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेता अक्सर अपनी शादियों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई से अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने एक से अधिक शादियां की और कई ऐसे भी हैं जिनकी पहली ही शादी बहुत ही सफल रही। आज हम आपको बताने जा रहे हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी कि आमिर खान के बारे में। जैसा कि सभी जानते हैं कि इससे पहले आमिर खान दो शादियां कर चुके हैं और वह दोनों ही असफल रही।
आमिर खान की तीसरी शादी : की खबरें आजकल बहुत सुर्खियां बटोर रही है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि आमिर खान की दूसरी बीवी यानी की किरण राव से उनका तलाक अगस्त 2021 में हो गया था ।उसी के बाद से आमिर खान और फातिमा सना के अफे’यर की खबरें मीडिया में आने लगी। परंतु इस खबर पर ना ही आमिर खान और ना ही फातिमा सना ने अपना कोई भी रिएक्शन दिया।
पर आजकल यह बात बहुत चर्चा में है कि आमिर खान ने शायद तीसरी शादी फातिमा सना शेख से कर ली है और वह शायद जल्द ही इसको अनाउंस भी कर दें। जल्दी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने वाली है और वह शायद उसके बाद अपनी तीसरी शादी का अनाउंसमेंट भी कर दें।
इरा हुई डिप्रे’स्ड : इस खबर को सुनने के बाद। आमिर खान की बेटी इरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए यह बात बताई कि उनके पिता के अपनी बेटी की उम्र की लड़की से शादी करने की खबर से वह बहुत ही डिप्रे’स्ड है। इससे पहले भी इरा को कुछ में’टल प्रॉब्ल’म्स रही है और उन्होंने खुलकर इसके बारे में बात भी की और अपनी थे’रेपी के बारे में भी सभी को बताया। अब आमिर खान की तीसरी शादी की खबर से वह फिर से डिप्रे’शन में जाने लगी है।
ईरा और उनका बॉय’फ्रेंड नूपुर : जल्दी शादी करने वाले थे मगर इस को’रोना पांडे’मिक की वजह से उनकी शादी पोस्टपोन हो गई थी। पर अब फिर से वह अपनी शादी की तैयारियों में लगे हुए थे पर जैसे ही आमिर खान की तीसरी शादी की खबर सामने आने लगी तो उनकी शादी बीच में ही रह गई। इन्हीं वजह से अब वह फिर से डिप्रे’शन का शिकार होने लगी है। अब देखना यह है कि आमिर खान अपनी बेटी ईरा के लिए क्या करते हैं और कैसे उन्हें डिप्रे’शन से बाहर निकालते हैं।