“भाभी जी घर पर हैं” के विभूति नारायण की बेटी खूबसूरती में देती है बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी मात, तस्वीरें देखें

Bollywood

टेलीविजन का एक बहुत ही लोकप्रिय सीरियल, “भाभी जी घर पर हैं!” पिछले कई सालों से भारतीय दर्शकों को लुभा रहा है। इस सीरियल के मुख्य किरदारों में से एक किरदार है विभूति नारायण मिश्रा का । इनका किरदार एक दिल फेंक और खुले मिजाज और हैंडसम पड़ोसी का दिखाया गया है।

विभूति मिश्रा का किरदार निभा रहे एक्टर का नाम आसिफ शेख है । सीरियल में वह एक जवान पति के किरदार में देखे जाते हैं । पर आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि असल जिंदगी में वह दो बच्चों के पिता हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी है। उनकी बेटी पढ़ाई समाप्त कर चुकी है और अब वह नौकरी कर रही है।

रियल लाइफ में भले ही विभूति मिश्रा अपने कमाओ बीवी के नखरे उठाते दिखाई देते हैं। पर असल में वह एक बहुत ही जिम्मेदार पिता है। और उनके बच्चे भी बहुत होनहार हैं। उनकी बेटी मरियम तो बहुत ही खूबसूरत है।

आसिफ शेख अक्सर अपनी बेटी के साथ फोटोज अपलोड करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनका अपनी बेटी के प्रति लगाव साफ देखा जा सकता है। वही उनकी बेटी मरियम सोशल मीडिया से कोसों दूर रहती है। यही कारण है कि उनकी अकेली की तस्वीरें कहीं पर भी दिखाई नहीं देती।

पर आपको बता दें कि मरियम शेक किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस या सीरियल की हीरोइन से कम नहीं है। वह बेहद सुंदर है। पर इसके बावजूद उन्होंने टेलीविजन और फिल्मों से दूरी बनाकर रखी है। वह एक टैलेंट कम्पनी में मैनेजर के तौर पर काम कर रही हैं।

बता दें कि मरियम अपने पिता की एकलौती बच्ची नहीं है, उनका एक भाई भी है। उसका नाम अलीजाह है। मरियम अपने भाई के बहुत करीब है। वह अपने पिता से भी बहुत प्यार करती है। यह सीरियल टीवी पर काफी समय से आ रहा है और लोग इसे बहुत पसंद करते हैं। इसमें कई अन्य किरदार भी है। इस सीरियल के सभी किरदार काफी रोमांचक है।