भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां तमाम धर्मों के लोग रहते हैं. वहीं मुस्लिम आबादी की बात करें तो, भारत में 20 करोड़ से भी ज्यादा की मुस्लिम आबादी है. दरअसल, भारत में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में लाउडस्पीकर पर अजान करते हैं जिसको लेकर अक्सर विवाद होता रहता है. साल 2017 में बॉलीवुड के बेहद ही फेमस सिंगर सोनू निगम ने भी मस्जिद में लाउडस्पीकर पर हो रहे अजान के खिलाफ आवाज उठाई थी.
जिसके बाद से इनके ऊपर फतवा जारी हो गया था और सोनू निगम काफी ज्यादा विवादों में फंस गए थे. मुस्लिम समुदाय के काफी लोग सोनू निगम को बुरा भला कह रहे थे. वही एक बार यह मुद्दा फिर से सुर्खियों में दिखाई दे रहा है. दरअसल, इस मुद्दे पर बेहद फेमस सिंगर अनुराधा पौडवाल का भी बयान सामने आया है.
अनुराधा पौडवाल बॉलीवुड में अपने बेहतरीन आवाज और अपने शानदार शानदार भजनों के लिए जानी जाती हैं. इतना ही नहीं अनुराधा पौडवाल ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. आपको बता दें कि हाल ही में अनुराधा पौडवाल एक न्यूज़ चैनल के एक कार्यक्रम में पहुंची थी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अनुराधा पौडवाल ने लाउडस्पीकर पर होने वाले अजान को लेकर अपनी बातें रखी है. इतना ही नहीं उन्होंने युवा पीढ़ी के लिए भी एक संदेश दिया है.
आपको बता दें कि इस न्यूज़ चैनल पर अनुराधा पौडवाल ने लाउडस्पीकर पर होने वाले अजान के ऊपर अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं दुनिया के कई कोनों में घूम चुकी हूं. लेकिन जो चीजें भारत में होती हैं, यानी जैसा भारत में होता है, वैसा मैंने अभी तक कहीं नहीं देखा है. मैं किसी भी धर्म के विरुद्ध नहीं हूं, लेकिन हमारे वहां इस चीज को काफी ज्यादा बढ़ावा दिया जाता है. इतना ही नहीं अनुराधा पौडवाल ने आगे कहा कि मैंने मिडिल ईस्टर्न देशों की यात्रा की है.
वहां लाउडस्पीकर पर अजान को बंद रखा गया है यानी इन देशों में लाउडस्पीकर पर आजाद नहीं होता है. अनुराधा पौडवाल ने आगे कहा कि जब मुस्लिम देशों में लाउडस्पीकर पर अजान नहीं हो रहा है तो, आखिर भारत में ऐसा क्यों हो रहा है ? अनुराधा पौडवाल ने आगे कहा कि लाउडस्पीकर पर अजान होता देख दूसरे धर्म के लोग भी उत्साहित होते हैं और कहते हैं कि आखिर जब लाउडस्पीकर पर अजान हो रहा है तो हम भी लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा क्यों ना चलाएं और इस तरह से काफी ज्यादा विवाद बढ़ता जाता है, जो कि बहुत ही दुख की बात है.
इतना ही नहीं है अनुराधा पौडवाल ने इसके बाद नवरात्रि और राम नवमी के अवसर पर युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि, हमें अपने देश के बच्चों को अपने संस्कृति के बारे में जागरूक करना चाहिए. हमारे युवा पीढ़ी को हमारे कल्चर के बारे में जानकारी होनी चाहिए. अनुराधा ने कहा कि हमारे युवा पीढ़ी को पता होना चाहिए कि, हमारे धर्म गुरु आदि शंकराचार्य है. इतना ही नहीं अनुराधा पौडवाल ने कहा कि हमारे युवाओं को पता होना चाहिए कि, 4 वेद, पुराण और 4 मठ हैं. अनुराधा ने कहा कि हमारी संख्या ज्यादा है लेकिन हम एक साथ बहुत कम है. दुनिया में कई ऐसे धर्म है, जिनकी संख्या तो बहुत कम है लेकिन वह लोग काफी स्ट्रॉन्ग है और एक दूसरे के साथ हैं.