जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस समय विराट और अनुष्का साउथ अफ्रीका में है। इसी टूर पर एक मैच के दौरान अनुष्का शर्मा भी अपनी बेटी वामिका के साथ स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंची। मैच में विराट कोहली की 50 कंप्लीट होने पर अनुष्का शर्मा विराट के लिए चीयर करती हुई नजर आई , उसी वक्त वामिका भी अपने पापा के लिए चीयर कर रही थी। यह मोमेंट एक कैमरामैन ने अपने कैमरा में कैप्चर कर लिया और वह फोटो तेजी से वायरल हो गई। इस फोटो में अनुष्का शर्मा एक ब्लैक ड्रेस पहने नजर आई। और उनकी बेटी वामिका ने एक पिंक फ्रॉक पहना था और बालों में दो पौनी की हुई थी।
अनुष्का और विराट के फैंस उनकी बेटी की पहली झलक देखकर बहुत खुश हुए। फैंस पिछले 1 साल से लगातार इस मौके का इंतजार कर रहे थे। उनका कहना है कि वामिका बिल्कुल अपने पापा की जेरॉक्स कॉपी लगती है। पर यह फोटो विराट और अनुष्का की मर्जी के बिना ही खींची गई थी। और उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी।अनुष्का शर्मा को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई, खास तौर पर यह बात कि उनकी बेटी की फोटो उनसे पूछे बिना खींची गई।
फोटो के वायरल होने पर अपना रिएक्शन देते हुए अनुष्का शर्मा ने एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि , हमारी बेटी की स्टेडियम की तस्वीरें हर जगह वायरल हो रही हैं। हम आप सभी को यह बताना चाहते हैं कि हम इसके लिए अभी तैयार नहीं थे। और ना ही हमें पता था कि कैमरा हमारे ऊपर है। हमें बहुत खुशी होगी अगर हमारी बेटी वामीका की तस्वीरें हमसे पूछे बिना ना खींची जाए। और ना ही उन तस्वीरों को कहीं भी शेयर किया जाए। इसके पीछे के जो भी कारण है वो सब हम आपको पहले ही बता चुके हैं।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका जाने से पहले ही मीडिया से अपील की थी कि इस टूर के दौरान उनकी बेटी वामिका की कोई भी फोटो ना खींचे जाए। और उनकी बात मानते हुए मी’डिया ने वामिका की एक भी फोटो नहीं खींची। पर मैच के बीच में कैमरामैन ने जो फोटो खींची उस पर विराट और अनुष्का बहुत भड़के हुए हैं। वह अब उस कैमरामैन और उसके प्रड्यूसर के ऊपर सख्त ऐ’क्शन लेने वाले हैं।