बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. बॉलीवुड में गणेश आचार्य बहुत ही ज्यादा चर्चित चेहरों में से एक हैं. गणेश आचार्य अक्सर अपने बेहतरीन डांस के वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. गणेश आचार्य ने अपने फिल्मी करियर में अभी तक सिंघम, भाग मिल्खा भाग, हवन कुंड, टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी बेहतरीन बेहतरीन फिल्मों में कोरियोग्राफी का काम किया है. इतना ही नहीं गणेश आचार्य एबीसीडी और एनी बॉडी कैन डांस जैसी फिल्मों में अपने एक्टिंग का भी जलवा बिखेर चुके हैं. और तो और गणेश आचार्य को फिल्म भाग मिल्खा भाग, हवन कुंड और टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों के गाने को बेहतरीन तरीके से कोरियोग्राफ करने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.
वही बात करें गणेश आचार्य की पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने साल 2000 में विधि अचार्य से अपनी शादी रचाई थी. जिससे उन्हें एक बेटी हुई, जिसका नाम सौंदर्या है. सौंदर्या भी अपने पापा गणेश अचार्य की तरह डांस में काफी ज्यादा माहिर है. आपको बता दें कि गणेश आचार्य अपनी बेटी सौंदर्या के साथ अक्सर अपने डांस की वीडियो शेयर करते रहते हैं. कैमरे के सामने जब भी यह बाप बेटी की जोड़ी डांस करती है तो धमाल मच जाता है.
इसी बीच हाल ही में गणेश आचार्य ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी डांस की वीडियो शेयर की है. जिसमें यह अपनी बेटी सौंदर्या के साथ रोमांटिक नंबर वन पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि जैसे ही गणेश अचार्य ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो यह वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगी और इस वीडियो के नीचे लोग तरह तरह के कमेंट भी करने लगे.
मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में यह अपनी बेटी सौंदर्या के साथ तरह-तरह के गानों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और इन डांस स्टेप को देखकर फैंस इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के डांस मूव्स काफी बेहतरीन लग रहे हैं. ऐसे में हर किसी को इनका यह डांस स्टेप काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं फैंस को इन दोनों की बॉन्डिंग भी काफी ज्यादा अच्छी लग रही है और इन दोनों की बॉन्डिंग को देखकर फैंस इन दोनों के ऊपर काफी ज्यादा प्यार भी बरसा रहे हैं.
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि गणेश आचार्य ने अपनी बेटी सौंदर्या के साथ बेहतरीन डांस किया है .इससे पहले भी गणेश आचार्य कई बार अपनी बेटी के साथ डांस करते हुए नजर आए हैं और इस दौरान की वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. आपको बता दें कि जब भी गणेश आचार्य अपने बेटी सौंदर्या के साथ अपनी डांस वीडियो शेयर करते हैं तो वह काफी ज्यादा वायरल हो जाती है और लोग उस डांस वीडियो को खूब ज्यादा पसंद करते हैं, तथा इन दोनों बाप बेटी के इस बॉन्डिंग को देखकर फैंस इनकी जमकर तारीफ भी करते हैं.