दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आपको बता दें कि इस समय एलन मस्क काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं और चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ एलन मस्क की ही चर्चा हो रही है. दरअसल, हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदकर पूरे विश्व में अपने बिजनेस करने के अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है. आपको बता दें कि एलन मस्क दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति माने जाते हैं. यानी दुनिया में एलन मस्क से ज्यादा पैसा किसी के पास नहीं है. हालांकि, इन दिनों एलन मस्क काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आ रहे हैं.
दरअसल, एलन मस्क ने हाल ही में ट्वीटर को खरीद लिया है. आपको बता दें कि एलन मस्क टि्वटर को काफी समय से खरीदने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन यह बार-बार अपने कोशिश में नाकाम साबित हो रहे थे. हालांकि, बीते दिन एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद कर यह साबित कर दिया कि अगर एलन मस्क ने किसी चीज को खरीदने की इच्छा रख ली है तो वह उस चीज को खरीद कर ही मानते हैं.
आपको बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर यानी कि 3368 अरब रुपए में खरीद लिया है. आपको बता दें कि जैसे ही ट्विटर को एलन मस्क ने 44 बिलीयन डॉलर में खरीदा तो यह टेक्नोलॉजी की दुनिया का सबसे बड़ा डील बन गया. आपको बता दें कि आज से पहले कभी भी टेक्नोलॉजी की दुनिया में इतना बड़ा डील नहीं हुआ था. ट्विटर को खरीदकर एलन मस्क ने एक नया इतिहास रच दिया है.
आपको बता दें एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के लिए काफी दिनों से सोच रहे थे. क्योंकि, उन्हें ट्विटर पर टाइम स्पेंड करना काफी अच्छा लगता था. आपको बता दें कि ट्विटर पर अक्सर एलन मस्क कोई ना कोई इमोजी या कुछ ना कुछ लिखते हुए नजर आते रहते थे और ऐसे में उनका मन बन गया था कि वह ट्विटर को खरीद लेंगे और आखिरकार उन्होंने ट्विटर को खरीदी ही लिया है. लेकिन क्या आपको पता है एलन मस्क टि्वटर में जितना दिलचस्पी रखते हैं. उतना ही बॉलीवुड में भी यह दिलचस्पी रखते हैं. जी हां आज से कुछ समय पहले एलन मस्क ने दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म बाजीराव मस्तानी को लेकर ट्विटर पर ट्वीट किया था.
बता दें कि एलन मस्क ने फिल्म बाजीराव मस्तानी के गाने मल्हारी का एक GIF शेयर किया था. इतना ही नहीं उन्होंने यूट्यूब का भी एक लिंक लगाया था. लेकिन यह लिंक मल्हारी गाने का नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण के गाने दीवानी मस्तानी का था. आपको बता दें कि इस लिंक को शेयर करते हुए एलन मस्क ने बाजीराव मस्तानी लिखकर हॉट वाला इमोजी भी लगाया था. आपको बता दें कि एलन मस्क का यह ट्वीट उस समय काफी ज्यादा वायरल हुआ था. जिसके बाद से लोगों ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया कि एलन मस्क बॉलीवुड में काफी ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं और वह बॉलीवुड की फिल्मों में भी इन्वेस्ट करेंगे. एलन मस्क के इस इस ट्वीट को रणवीर सिंह ने भी लाइक किया था और दीपिका पादुकोण ने इसको री ट्वीट करते हुए हाथ जोड़ने वाला इमोजी लगाकर एलन मस्क का धन्यवाद किया था.