जब से देश में सोशल मीडिया के यूजर्स बढ़ने लगे हैं तब से आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर अपने टैलेंट को शेयर करते रहते हैं और कई बार इनका टैलेंट लोगों को इतना ज्यादा पसंद आता है कि सोशल मीडिया के जरिए यह लोग रातों-रात स्टार बन जाते हैं. आपको बता दें कि बहुत पहले रानू मंडल ने एक गाना गाया था और उनका यह गाना इतना ज्यादा वायरल हुआ था कि रानू मंडल रातों-रात पूरे देश में चर्चा की विषय बन गई थी और रातों रात ही रानू मंडल सुपरस्टार बन गई थी.
आपको बता दें कि इस गाने से पहले रानू मंडल स्टेशन के किनारे कूड़ा बीनने का काम करती थी. हालांकि इस गाने ने उनकी तकदीर बदल दी और अब रानू मंडल काफी बेहतरीन लाइफस्टाइल जी रहे हैं. इतना ही नहीं हाल ही में भुवन बदायकर नाम के एक व्यक्ति का भी गाना खूब तेजी से वायरल हो रहा था. दरअसल, यह व्यक्ति बंगाल का रहने वाला है और यह सड़कों पर मूंगफली बेचता था. आपको बता दें कि इस शख्स ने मूंगफली बेचने के लिए अपना खुद का एक गाना बनाया था जिसका नाम था कच्चा बादाम और 1 दिन यह मूंगफली बेचते बेचते इस गाने को गा रहा था और इस दौरान किसी ने इस शख्स का वीडियो बना लिया और उस वीडियो को उस शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
आपको बता दें कि देखते ही देखते भुवन बदायकर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और इस वीडियो को देखकर लोगों ने इसकी तारीफ करनी शुरू कर दी और इस वीडियो के वजह से भुवन बदायकर रातों-रात सुपरस्टार बन गए. इतना ही नहीं इस गाने को भुवन बदायकर ने ऑफिसियल तौर पर भी लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि ये मात्र दो ही एग्जांपल नहीं है ऐसे ऐसे हजारों एग्जांपल हैं जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए रातों-रात लोकप्रियता हासिल की है.
वहीं इन दिनों ट्रक ड्राइवर कमलेश का भी गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस गाने को लोग खूब ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस गाने की वजह से कमलेश को काफी ज्यादा लोकप्रियता भी मिल रही है. आपको बता दें कि यह गाना लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. यह गाना लोगों को इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा शेयर कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/CXYzk2csDqd/?utm_source=ig_web_copy_link
दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर कमलेश ड्राइवर की जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें कमलेश ड्राइवर मोहम्मद रफी साहब का गाना मुझे इश्क है तुझी से गाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, कमलेश ने इस गाने को जिस अंदाज़ में गाया है वह लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और यही कारण है कि लोग कमलेश की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा शेयर कर रहे हैं. आपको बता दें कि कमलेश ड्राइवर के इस वीडियो को सबसे पहले विवेक वर्मा नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. जिसके बाद से यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है. आपको बता दें कि विवेक वर्मा पेश से खुद एक गायक है उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है और उन्हें कैप्शन में लिखा है कि कमलेश अंकल पेशे से एक ट्रक ड्राइवर हैं. लेकिन वह एक हार्डकोर संगीतकार और मोहम्मद रफी साहब के बहुत बड़े वाले प्रशंसक है.