एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. आपको बता दें कि दुनिया में इनसे ज्यादा पैसा किसी के पास नहीं है. दरअसल एलन मस्क इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आ रहे हैं. असल में एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को खरीदा है जिसके बाद से एलन मस्क की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है. आपको बता दें कि एलन मस्क काफी समय से ट्विटर को खरीदने की कोशिश कर रहे थे लेकिन यह अपने कोशिश में लगातार फेल हो रहे थे. हालांकि, अब उन्होंने ट्विटर को खरीद कर यह साबित कर दिया है कि एलन मस्क जो ठान लेते हैं वह कर के ही मानते हैं.
आपको बता दें कि एलन मस्क पहले ही ट्विटर के 7.2% प्रतिशत के मालिक बन गए थे और यह ट्विटर के सबसे ज्यादा शेयर होल्डर रखने वाले व्यक्ति भी थे. लेकिन एलन मस्क को ट्विटर से प्यार हो गया था और वह ट्विटर को खरीदने के लिए काफी ज्यादा बेचैन थे और लगातार ट्विटर को खरीदने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि अपने अथक प्रयासों की वजह से एलन मस्क ने ट्विटर की चिड़िया को अपने पिंजरे में बंद ही कर लिया. जिसके बाद से पूरे विश्व में सबसे ज्यादा चर्चा एलन मस्क की ही हो रही है.
आपको बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर यानी कि 3368 अरब रुपए में खरीदा है. आपको बता दें कि इससे पहले तकनीकी की दुनिया में इतना बड़ा डील नहीं हुआ था. यानी यह डील टेक्नोलॉजी की दुनिया का सबसे बड़ा डील बन गया है. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि एलन मस्क काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आ रहे हैं. असल मे एलन मस्क शुरू से ही काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आने वाले बिजनेसमैन के तौर पर जाने जाते हैं. आज के इस लेख में हम आपको एलन मस्क के लाइफ से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में बताने वाले हैं.
आपको बता दें कि जिस उम्र में हमारे देश के बच्चे खेलते हैं उस उम्र में एलोन मस्क ने एक गेम बना लिया था. जी हां जन एलन मस्क 12 वर्ष के थे तो उन्होंने ब्लास्टर नाम का एक गेम बनाया था और इसको उन्होंने $500 में बेच भी दिया था. आपको बता दें कि एलन मस्क के पहले गेम ब्लास्टर का ऑनलाइन वर्जन आज भी इंटरनेट की दुनिया में मौजूद हैं और यह काफी पॉपुलर गेम की लिस्ट में शामिल भी है.
आपको बता दें कि दुनिया में जितने भी अमीर और सक्सेसफुल व्यक्ति हैं उन सब में एक कॉमन बात होती है वह सारे लोग किताब को पढ़ने में काफी रुचि रखते हैं. जी हां ठीक कुछ इसी प्रकार एलन मस्क को भी किताबें पढ़ने में काफी ज्यादा रुचि है और यह 12 घंटे से ज्यादा किताबें पढ़ने में व्यतीत करते हैं.
आपको बता दें कि अपने कॉलेज के दिनों में एलन मस्क पैसा बचाने के लिए $1 से भी कम पैसे अपने दिन भर के खाने पर खर्च करते थे. इतना ही नहीं एलन मस्क ने अपने दोस्त का घर किराया पर ले लिया था और हर वीकेंड पर उसमें पार्टी का आयोजन करते थे जिसकी एंट्री फीस $5 होती थी. आपको बता दें कि कभी-कभी एक नाइट क्लब में 500 से भी ज्यादा लोग पार्टी करने चले आते थे.
आपको बता दें एलन मस्क ने अपने भाई के साथ मिलकर zip-2 कंपनी की भी शुरुआत की थी और यह बिल्कुल गूगल मैप की तरह ही काम करता था जिसको बाद में एलन मस्क ने 307 मिलियन डॉलर में बेच दिया था.
आपको बता दें कि एलन मस्क ने साल 1999 में x.com की शुरुआत की थी और इसमें एलन मस्क ने 10 मिलियन डॉलर लगा दिया था. हालांकि बाद में यह कंपनी Confinity के साथ मर्ज हो गई थी और बाद में यह PayPal के नाम से जाना जाने लगा. आप बता दें कि साल 2002 में eBay ने PayPal को 1.5 बिलियन डॉलर में ले लिया था. जिसमे से एलन मस्क को 165 मिलियन मिला था. आगे चलकर एलन मस्क 2008 में टेस्ला के सीईओ बन गए.