गूगल और फेसबुक पे अपनी ऑनलाईन प्रायव्हसी को कैसे मैनेज करे? देखिये कुछ सेटिंग्स.

टेक-कॉर्नर शिक्षा

पेहले हम बात करते है गूगल के बारे में

गूगल पे हम जो भी सर्च करते हे ओ सब जानकारी जतन की जाती है जैसे की जो भी हम सर्च करते है, यूट्यूब सर्च, लोकेशन या कोई भी प्रोडक्ट या वेबसाइट इसकी सब जानकारी गूगल पे सेव हो जाती है। अगर आप आपके गूगल अकाउंट में माय एक्टिविटी या माय सर्च हिस्ट्री में जायेंगे तो आपको वहाँपे अपने अबतक क्या – क्या सर्च किया है ये सब दिखायी देगा और ये आपकी सब जानकारी गूगल के पास जतन होती है।

और आप ये सब हिस्ट्री डिलीट डिलीट भी कर सकते है। या तो आप सब हिस्ट्री तारीख के हिसाब से या डिलीट आल हिस्ट्री करके भी सब डिलीट कर सकते हो और इसकी वजहसे आपके गूगल अकाउंट पर भी कुछ फरक नहीं पड़ेगा।

हम यूट्यूब पे भी क्या सर्च करते हे इसपे भी गूगल ध्यान देता है। ईसी वजहसे जब भी हम किसी वेबसाइट कुछ भी सर्च करते है या यूट्यूब पे कुछ वीडियो देखते है तब हमें हमारे सर्च हिस्ट्री के हिसाब से ads दिखाई देते है। इसके लिए आप आपके यूट्यूब अकाउंट में जाकर क्लियर हिस्ट्री कर सकते है।

फेसबुक प्रायव्हसी


फेसबुक पे हमारे फोटो और जो भी हमने शेयर किया है ओ कौन देख सकता है और कौन नहीं इसका पूरा कंट्रोल हमारे हात में होता। लेकिन जब हम कोई फोटो पोस्ट करते है तब वहाँपे ऑटोमॅटिकली हमारे फ्रेंड्स के नाम ऑटोमॅटिकली टैग हो जाते है ऐसे फेसिअल रेकग्निजाशन भी कहते है , इसके लिए आपको प्राइवेसी शॉर्टकट में जाके आप ये सब सेटिंग्स कर सकते है इसी मे ही आप आपको कोनसी कंपनी के ads देखने हे या नहीं देखने हे ये भी आप वहा सेटिंग कर सकते हे।


जब भी हम किसी कंपनी का कोई प्रोडक्ट कही भी सर्च करते हे तब हमें उसी कंपनी के प्रोडक्ट्स की ads फेसबुक पे दिखाई देते है, क्युकी फेसबुक को ad एजेंसीज से ओ जानकारी मिलती है और फेसबुक हमें उसके हिसाब से ads दिखाता है।


और एक महत्वपूर्ण सेटिंग है, अगर हम हमारे फेसबुक सेटिंग में जायेगे तो हमें वहाँपे ऍप्स एंड वेबसाइट ये पर्याय दिखाई देगा, उस सेटिंग में हमने फेसबुक जानकारी का इस्तेमाल करके कोनसे कोनसे ऍप्स और वेबसाइट लॉगिन किया हे ये दिखाई देगा और अगर आप अभी ओ ऍप्स या वेबसाइट का यूज़ नहीं करते होंगे तो उसी ऍप्स या वेबसाइट को वहासे हटाना बहोत जरुरी हे वरना आपका कोई थर्ड पार्टी वेबसाइट आपके पर्सनल जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकता है।