हिंदी सिनेमा के इन खतरनाक विलनों के बच्चों ने नहीं बनाया फिल्मों में करियर, कर रहे हैं यह काम

Bollywood

बॉलीवुड में अक्सर आपने बॉलीवुड सितारों के बेटों को काम करते हुए देखा होगा. शुरू से ही स्टार किड्स अपने परिवार वालों के वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं और ऐसे में ज्यादातर स्टार किड्स बॉलीवुड में ही अपना कैरियर बनाते हैं. लेकिन आज के इस लेख में आपको बॉलीवुड के बेहतरीन सितारे जो कि अपने जीवन में विलेन के किरदार में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं उनके बच्चों के बारे में बताने वाले हैं जो बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ किसी और इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम बना चुके हैं.

सीमाब खान : सीमाब खान बॉलीवुड के खतरनाक विलेन अमजद खान के बेटे हैं. आपको बता दें कि अमजद खान बॉलीवुड के बेहद ही खतरनाक विलेन के लिस्ट में शामिल है. अमजद खान को फिल्म शोले में गब्बर के किरदार से काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी. बात करें उनके बेटे सीमाब खान की तो यह एक क्लब क्रिकेटर हैं. इन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था. ऐसे में सीमाब खान जे क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर बनाया है.

सुनील सिकंद: सुनील सिकंदर बॉलीवुड के काफी पॉपुलर विलन प्राण सिकंद के बेटे हैं. आपको बता दें कि सुनील सिकंद बॉलीवुड में ऐड डायरेक्टर के साथ साथ बॉलीवुड के फिल्मों के डायरेक्टर भी हैं. इन्होंने अपने पिता की तरह एक्टिंग के क्षेत्र में नहीं बल्कि डायरेक्शन के क्षेत्र में अपना करियर बनाया है.

नम्रता पुरी : बॉलीवुड के बेहद शानदार और पापुलर विलेन अमरीश पुरी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. आपको बता दें कि अमरीश पुरी की बेटी नम्रता पुरी ने बॉलीवुड में ना जाकर किसी और फील्ड में अपना करियर बनाया है.

रकिता चोपड़ा : रकिता चोपड़ा हिंदी सिनेमा के दिग्गज विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी हैं. आपको बता दें कि यह पेशे से एक ऑथर हैं. और उन्होंने अपने पिता के ऊपर एक किताब भी लिखा है. जिसका नाम है प्रेम नाम है मेरा प्रेम चोपड़ा. आपको बता दें कि यह किताब उस समय काफी ज्यादा चर्चाओं में भी रही थी. और इस किताब को पढ़ने के बाद से काफी लोग इसकी सराहना भी किया था और इस किताब के जरिए रखिता को काफी पापुलैरिटी भी हासिल हुई थी.

दिव्यंका बेदी: दिव्यंका बेदी हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन देवयंका बेदी उर्फ़ रंजीत की बेटी है. इन्होंने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाया है. आपको बता दें कि फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में दिव्यंका बेदी काफी पॉपुलर है.

संजय ग्रोवर: संजय ग्रोवर बॉलीवुड के बेहद खतरनाक विलेन और बैड मैन के नाम से जाने जाने वाले गुलशन ग्रोवर के बेटे हैं. उन्होंने अपना करियर हॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर के तौर पर बनाया हैं. और संजय ग्रोवर को कई हॉलीवुड की फिल्मों का डायरेक्शन करते हुए भी देखा गया है.

पेमा डेन्ज़ोंगपा: 90 के दशक के सबसे खतरनाक विलेन डैनी डेन्ज़ोंगपा की बेटी का नाम पेमा डेन्ज़ोंगपा है. आपको बता दें कि यह पेशे से एक बिजनेस वूमेन है. पेमा डेन्ज़ोंगपा ने बिजनेस के क्षेत्र में काफी अच्छा खास नाम बना लिया है.

मंजरी मकिजन्य: मंजरी मकिजन्य 70 के दशक के सबसे पॉपुलर विलेन की लिस्ट में शामिल मैक मोहन की बेटी है. आपको बता दें कि इन्होंने अपने पिता मैक मोहन की तरह एक्टिंग को नहीं अपनाया बल्कि यह पेशे से एक फिल्म मेकर है. और इन्होंने अभी तक कई बेहतरीन बेहतरीन फिल्मों को बनाया है.