बॉलीवुड के सितारों को आप फिल्मी पर्दे पर देख कर सोचते होंगे कि इनकी लाइफ कितनी शानदार है लेकिन इस लाइफ को शानदार बनाने के पीछे इनकी कड़ी मेहनत छुपी होती है. बॉलीवुड के कई सितारों ने काफी मेहनत करने के बाद से इंडस्ट्री में यह मुकाम हासिल किया है. आज के इस लेख में हम आपको फिल्मी पर्दे के उन सितारों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने एक्टर बनने के लिए अपने घर तक को को छोड़ दिया था.
यश : साउथ इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता यश इन दिनों काफी जगह सुर्खियों में नजर आ रहे हैं. दरअसल बीते 14 अप्रैल यानी कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर अभिनेता यश की फिल्म केजीएफ 2 रिलीज हुई. यह फिल्म रिलीज होने के बाद से काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है और इस समय अभिनेता यश यानी कि रॉकी भाई पूरे देश में चर्चा के विषय बने हुए हैं. लेकिन क्या आपको पता है अभिनेता यश के पिता पेशे से एक बस ड्राइवर है और अभिनेता यश एक्टर बनने के लिए घर से 300 रुपया लेकर निकले थे और आज करोड़ों की प्रॉपर्टी बना चुके हैं. यश ने अपने अपनी मेहनत के दम पर पूरे देश में अपने नाम का परचम लहरा दिया है.
नसरुद्दीन शाह : बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता नसरुद्दीन शाह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. नसरुद्दीन शाह बॉलीवुड के बहुत ही शानदार अभिनेता माने जाते हैं. यह अपने एक्टिंग के साथ-साथ अपने कंट्रोवर्शियल लाइफ के लिए भी काफी ज्यादा सुर्खियों में बने रहते हैं. आज इनके पास किसी चीज की कमी नहीं है लेकिन इन चीजों को हासिल करने के लिए नसरुद्दीन शाह ने काफी कड़ी मेहनत की है. नसरुद्दीन शाह एक्टर बनने के लिए मात्र 16 वर्ष की उम्र में ही अपने घर को छोड़ दिया था.
सोनू सूद : गरीबों के मसीहा और रियल लाइफ के हीरो सोनू सूद आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. सोनू सूद आज पूरे देश में काफी ज्यादा लोकप्रिय माने जाते हैं. लेकिन इस लोकप्रियता को प्राप्त करने के लिए सोनू सूद ने काफी मेहनत की है . बता दें कि ऐक्टर बनने के लिए बहुत कम उम्र में ही सोनू सूद लुधियाना से मुंबई चले आए थे. दरअसल, इनके पेरेंट्स कभी नहीं चाहते थे कि यह एक्टर बने. हालांकि, सोनू सूद ने अपने मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल कर लिया है.
कंगना रनौत : बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली है कंगना रनौत हमेशा विवादों में रहती हैं. गौरतलब है कि बचपन से ही कंगना रनौत एक्ट्रेस बनना चाहती थी. हालांकि, इनके परिवार वाले इनके सपोर्ट में नहीं थे ऐसे में बहुत कम उम्र में ही कंगना रनौत ने अपना घर छोड़कर एक्टर बनने की तैयारियां शुरू कर दी थी.
मल्लिका शेरावत : बॉलीवुड की हॉट एंड ग्लैमरस अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अपना परिवार ही नहीं बल्कि अपने पति को भी अभिनेत्री बनने के लिए छोड़ दिया था. जी हां इस बात को खुद मलिका शेरावत ने बताया था कि वह एक्टर बनने के लिए अपने घर से भागकर मुंबई आई थी.
हर्षवर्धन राणे : हर्षवर्धन राणे आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. लेकिन क्या आपको पता है महज 16 साल की उम्र में एक्टर बनने के लिए उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था और मुंबई आ गए थे.
इरफान खान : दिवंगत अभिनेता इरफान खान इंडस्ट्री में काफी बेहतरीन अभिनेता के तौर पर जाने जाते थे. आपको बता दें कि इरफान खान ने भी एक्टर बनने के लिए अपने घर को छोड़ दिया था.
राधिका आप्टे : अपने बोल्ड अदाओं से सबको घायल कर देने वाली राधिका आप्टे आज बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री बन चुकी हैं. राधिका आप्टे के पिता नहीं चाहते थे कि वह अभिनेत्री बने ऐसे में राधिका आप्टे ने अपना घर छोड़कर अभिनेत्री बनने का सफर शुरू किया था.