किंग कोबरा को किस करने की कोशिश कर रहा था यह शख्स, सांप को आ गया गुस्सा, फिर जो हुआ

ट्रेंडिंग

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कई वीडियो तो किसी को सुपरस्टार भी बना देती है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुआ है. जिसने रातों-रात लोगों को सुपरस्टार बना दिया है. सोशल मीडिया पर अक्सर दो तरह की वीडियो वायरल होती रहती हैं एक में तो कई लोग अपना हुनर का प्रदर्शन करते हैं तो दूसरी तरह के वीडियो में कई लोग खतरों के साथ खेलते हुए नजर आते रहते हैं. आपको बता दें कि इन दिनों यह वीडियो काफी तेजी से हो रहा है.

इस वीडियो में एक व्यक्ति किंग कोबरा को किस करते हुए नजर आ रहा है. आपको बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो के नीचे लोग तरह-तरह की कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर कई लोगों के रोंगटे भी खड़े हो जा रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स किंग कोबरा को किस करते हुए नजर आता है और जब सांप गुस्सा हो जाता है तो उस व्यक्ति पर हमला कर देता है. इस वीडियो को देखकर लोग काफी ज्यादा हैरान हो रहे हैं. आपको बता दें कि इस वीडियो को अभी तक लाखों से ज्यादा मात्रा में व्यूज मिल चुके हैं यानी इस वीडियो को अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है.

दरअसल किंग कोबरा की किस करने वाली वीडियो को वन्यजीवों के विशेषज्ञ ब्रायन बार्ज़िक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. आपको बता दें कि ब्रायन अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर सांपों से जुड़ी चीजों के बारे में वीडियोस डालते रहते हैं और लोगों को जानकारी देते रहते हैं. वही हाल ही में ब्रायन ने किंग कोबरा को किस करने वाली वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इस वीडियो को शेयर करते हुए ब्रायन ने कैप्शन भी लिखा है.

दरअसल ब्रायन ने कैप्शन में लिखा है कि कुछ ऐसा जो मैं किसी को करने के लिए सलाह नहीं देता हूं. हालांकि, मैं इसको निश्चित तौर पर दोबारा भी करूंगा. दरअसल, ब्रायन द्वारा शेयर किया गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कोबरा सांप को किस करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि सांप गुस्से में आ जाता है. जिसके बाद से दूसरा शख्स इस सांप को झट से किस कर लेता है. आपको बता दें कि यह वीडियो देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. दरअसल कोबरा सांप काफी खतरनाक सांप मांगा माना जाता है.

कहा जाता है कि कोबरा सांप अगर किसी व्यक्ति को काट ले तो उस व्यक्ति की मात्र 15 मिनट में ही मृत्यु हो जाती है. हालांकि, वायरल वीडियो में इस शख्स की हिम्मत देखकर लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस समय यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो के नीचे लोग इस शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, इतना हिम्मती काम करना शायद ही किसी के बस की बात होती है. ऐसे में इस शख्स की तारीफ सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा हो रही है.