7 ऐसे स्टार्स जिन्होंने जख्मी होने पर भी शूटिंग नहीं रुकने दी, ऐसे ही नहीं हैँ करोड़ो चाहने वाले

ट्रेंडिंग मनोरंजन

स्टार्स को देख़कर सब यही सोचते हैं वाह काश ऐसी जिंदगी हमारी भी हो तो मजा ही आ जाए, लेकिन एक स्टार बनना इतना आसान नहीं है, सब के दिलों पर राज करने के लिऐ बहुत संघर्ष से गुज़रना पड़ता है, ऐसे ही हमारे ये 7 स्टार्स जो शूटिंग के वक्त जख्मी हुए लेकिन, चोटिल होने के बावजूद भी उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की| किसी भी रोल को परफेक्शन से करने के लिए कईं  बार स्टार्स, शूटिंग के वक्त जख्मी हो जाते हैं, आइए जानते हैं कि इन स्टार्स के बारे मेरे जब इन्होने जख्मी होने के बाद भी शूटिंग नहीं रोकी |

1.अक्षय कुमार (केसरी): अगर आपने केसरी मूवी देखी है तो उसमें अक्षय कुमार की एक्टिंग की प्रशंसा किए बिना तो रहे नहीं होंगे, लेकिन आपको बता दें कि केसरी की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार को रिब्स में गंभीर चोट आई थी | इसके कारण डॉक्टर ने तो उन्हें बेड रेस्ट के लिए कह दिया था, पर अक्षय कुमार ने किसी की नहीं सुनी और वह 1 दिन का रेस्ट लेने के बाद अगले दिन शूटिंग के लिए सेट पर वापस आ गए |

2.सलमान खान (वांटेड, दबंग और बॉडीगार्ड): सलमान खान एक डिसऑर्डर ट्रिगेमिनल न्यूरल्जिअ से पीड़ित हैँ, इस बीमारी मे अत्यधिक दर्द होने लग जाता है | उन्होंने अपनी इस बीमारी को कभी भी अपनी शूटिंग के बीच में नहीं आने दिया | बॉडीगार्ड दबंग जैसी मूवीस की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी अत्यधिक दर्द से गुजरना पड़ता था, लेकिन उन्होंने हमेशा ही दर्द को साइड में रखते हुए फिल्म शूटिंग स्केडुल टाइम पर पूरी की|

3.आमिर खान (दंगल): आमिर खान को बॉलीवुड में ‘परफेक्शनिस्ट’ के नाम से भी जाना जाता है, वें जो भी फिल्म करते हैं उसके किरदार को रियल लुक देने के लिए, खुद को बदल लेते हैं | दंगल मूवी मे नेशनल फाइट का सीन शूट करते वक्त आमिर खान के सोल्डर में काफी ज्यादा चोट आ गई थी, जिसके लिए उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा | लेकिन उन्होंने रेस्ट ना करते हुए अगले ही दिन सेट पर शूटिंग स्टार्ट कर दी |

4.रितिक रोशन (अग्निपथ): अग्निपथ की शूटिंग के दौरान रितिक रोशन को फाइट सीक्वेंस की शूटिंग करनी थी लेकिन उन्हें एक हिट स्ट्रोक से गुजरना था पर, वें हीटस्ट्रोक के कारण घायल हो गए और उनकी पीठ पर वीर सिंहकाफी ज्यादा चोट आई थी| डॉक्टर्स ने उन्हें एडमिट कर लिया और उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी लेकिन फिर भी वें अगले दिन शूटिंग पर वापस चले गए|
5.शाहरुख खान (फैन): बॉलीवुड के किंग खान जब फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तो उनका पैर और घुटना गंभीर रूप से चोटिल हो गया था| इतनी  गंभीर चोट के बावजूद भी किंग खान ने फिल्म की शूटिंग जारी रखी|

6.रणवीर सिंह: रणवीर सिंह की एनर्जी की जितनी तारीफ करें उतनी कम है | गुंडे फिल्म की शूटिंग के दौरान जब वें एक डांस नंबर पर सूट कर रहे थे तो,  एक साथी कलाकार का सर उनके चेहरे से टकरा गया और उनका गाल कट गया | उनके गाल पर कई टांके भी आए, लेकिन जख्मी होने के बावजूद भी उनकी परफॉर्मेंस में कोई कमी देखने को नहीं मिली |इन स्टार्स का हौसला और जज्बा देखकर आप समझ ही गए होंगे कि एक्टिंग करना और सब का दिल जीतना आसान नहीं है |

7.सुशांत सिंह राजपूत (धोनी): आज सभी को सुशांत सिंह के जाने पर दुख है कि भारत ने एक बेहतरीन अभिनेता खो दिया, वें अपने रोल को निभाने के लिए उसमें बिलकुल खुद को ढाल लेते थे | धोनी पर बनी बायोपिक के बाद सभी सभी सुशांत सिंह के फैन हो गए थे, जब वें धोनी की शूटिंग के लिऐ अभ्यास करते थे तो उनकी पसलियों पर फ्रैक्चर हो गया था, जिस कारण उनका अभ्यास रुक गया था, लेकिन फिर भी वो नहीं रुके, और उन्होंने फिल्म की शूटिंग को स्केड्यूल टाइम पर ही पूरा किया |