शराब की बुरी लत ले डूबी इन दिग्गज कलाकारों का करियर, एक की शराब के चलते हो गई थी मौ’त..!

मनोरंजन

नशे की लट बहुत बुरी होती है ये बात तो आप बखूबी जानते होंगे. शराब आपको पूरी तरह से बर्बाद कर सकती हैं. शराब ने लोगों को बर्बाद किया भी है. वहीं अगर शराब और बॉलीवुड की बात की जाए या नशा और बॉलीवुड की बात की जाए तो ये कॉम्बीनेशन एक दम शानदार बैठता है. जैसे शहारूख खान बेटे आर्यन खान का नशे के साथ नाम जुड़ा था और इसके लिए आर्यन को कई दिन जेल में बिताने पड़े थे. आर्यन के साथ कई और कलाकारों के भी नशे को लेकर कच्चे चिठ्ठे खुले थे. बॉलीवुड में कई ऐसे लोग हैं जिनका करियर नशे ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. हम आपको ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1 धर्मेंद्र : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र को नशे की लत ले डूबी थी. धर्मेंद्र को शराब की बहुत बुरी लत लग गई थी. एक व़क्त ऐसा आ गया था जब धर्मेंद्र पूरी रात शराब पिया करते थे और सुबह शूटिंग के लिए सेट पर पहुच जाया करते थे. एक बार आशा पारिख को धर्मेंद्र की इस बात का पता चल गया था फिर आशा ने धर्मेंद्र को शराब पीने के लिए मना कर दिया था. हालाकी धर्मेंद्र ने आशा की बात को मान लिया और उन्होनें शराब को छोड़ दिया

2 मनीष कोइराला: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मनीष कोराइला किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अभिनेत्री ने एक वक़्त पर खूब शराब पीना शुरू कर दी थी. इस शराब की वजह से उनका करियर नीचे जाने लगा था. शराब के चलते मनीष कोइराला को कैसंर भी हो गया था.

3 हनी सिंह : बॉलीवुड के मशहूर रैपर हनी सिंह को कौन नहीं जानता. उन्होनें बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक मशहूर गाने दिए हैं. हनी सिंह भले ही अब कम नज़र आते हों लेकिन उनके दिए हुए गाने आज भी लोगों को मनोरंजित करते हैं. एक वक़्त ऐसा आ गया था जब हनी सिंह शराब के लती हो गये थे और वो हद से ज्यादा शराब पीने लगे थे. इस शराब के चलते हनी सिंह को कई बीमारियों ने पकड़ लिया था. और वो काफी समय के लिए इंडस्ट्री से दूर हो गये थे. हालांकिं अब उन्होंने इंडस्ट्री में वापसी कर ली है.

4 राजेश खन्ना : बॉलीवुड के सुपर स्टार रह चुके राजेश खन्ना को कौन नहीं जानता. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. राजेश खन्ना को शराब की बुरी आदत लग गई थी. इसी शराब की वजह से राजेश खन्ना का लीवर खराब हो गया था और 69 साल उम्र में राजेश खन्ना दुनिया को अलविदा कह गये थे.

5 कपिल शर्मा : कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा एक वक़्त पर शराब के आदि हो चुके थे. शराब कपिल के शराब को लेकर डूबने वाली थी. शराब के नशे में कपिल ने एक बार उनके साथ काम करने वाले सुनिल ग्रोवर को बुरा भला कह दिया था. जिसके चलते दोनों के बीच कई दिनों तक तकरार रही थी. अब दोनो के बीच सब सही हो गया है कपिल ने भी खुद को संभाल लिया है.