कॉमेडी की दुनिया में अच्छी खासी पहचान रखने वाले सुनील ग्रोवर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर बॉलीवुड के एक बहुत ही बेहतरीन सितारे होने के साथ-साथ कॉमेडी की दुनिया में भी काफी अच्छी खासी पकड़ रखते हैं. सुनील ग्रोवर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया है. साथ ही साथ सुनील कई टीवी शो में अपने कॉमेडी का जलवा भी बिखेर चुके हैं.
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा सुनील ग्रोवर को पापुलरटी टीवी का सबसे पॉपुलर शो कपिल शर्मा शो से मिला था. दरअसल, द कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर डॉक्टर गुलाटी का किरदार निभाते थे और इस किरदार में सुनील ग्रोवर को काफी ज्यादा लोग पसंद करते थे. दरअसल, इस किरदार में सुनील ग्रोवर का अंदाज लोगों को इतना पसंद आता था कि जैसे ही सुनील ग्रोवर ने इस शो को छोड़ा तो इस शो की लोकप्रियता में काफी ज्यादा गिरावट आ गई थी.
आपको बता दें कि द कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर ने काफी समय तक काम किया था. हालांकि, कपिल शर्मा से एक बार इनका एक विवाद हो गया था. जिसकी वजह से उन्होंने द कपिल शर्मा शो को अलविदा कह दिया था. इसके बाद सुनील कई टीवी शो में कॉमेडी करते हुए दिखाई दिए थे.
हालांकि, पिछले कुछ समय से सुनील ग्रोवर काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए काफी बुरी खबर आई थी. दरअसल, सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी हुई थी जिसकी वजह से उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए थे. हार्ट सर्जरी के बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है.
हार्ट सर्जरी के बाद से सुनील ग्रोवर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अब यह अपने फैंस का फिर से मनोरंजन करते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर काफी बेहतरीन अभिनेता माने जाते हैं और यह काफी खुद्दार टाइप के अभिनेता हैं. इन दिनों यह अपने एक वीडियो के वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में नजर आ रहे हैं. दरअसल, सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है और इस वीडियो में यह चाय बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले भी सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की थी और इस वीडियो में यह गन्ने का जूस निकाल रहे थे. सुनील का वह वीडियो उस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था और जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा था. हालांकि, इन दिनों सुनील ग्रोवर की चाय वाली वीडियो काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं और इस वीडियो के नीचे लोग सुनील ग्रोवर की जमकर तारीफ कर रहे हैं और तरह-तरह के तारीफों भरे कमेंट भी कर रहे हैं.
दरअसल, सुनील ग्रोवर बॉलीवुड के एक बेहतरीन अभिनेता हैं ऐसे में एक छोटी सी दुकान पर जाकर चाय बनाकर वीडियो साझा करने पर सुनील ग्रोवर के इस अंदाज को लोगों ने दिल से पसंद किया है और इनको सलामे किया है. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि सुनील ग्रोवर ने कुछ इस प्रकार का अपना अंदाज दिखाया है. इससे पहले भी सुनील इसी तरह की कई वीडियो शेयर करते हुए नज़र आए हैं और अक्सर ऐसी ऐसी चीजें करते रहते हैं जिसके वजह से इनके फैंस इन्हें खूब ज्यादा प्यार करते हैं और इन्हें दिल में बसा के रखते हैं.